ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल के कर्मचारियों का आंदोलन जारी, मांगों का नहीं हुआ निस्तारण तो करेंगे उग्र आंदोलन
हरिद्वार । हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे । प्रदर्शन के दौरान कॉलेज की मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी में कर्मचारियों को आश्वासन दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ने चेताया कि अगर उनकी मांगों का निस्तारण जल्द नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।