भगवानपुर में सात पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि, मंडावर चौकी पर तैनात दो दरोगा सहित तीन सिपाही पाॅजिटिव, थाने में दो पुलिसकर्मी संक्रमित, थाना और मंडावर चौकी को काली नदी चौकी शिफ्ट किया गया
भगवानपुर । भगवानपुर थाने की मंडावर चौकी पर तैनात दो दरोगा और तीन सिपाहियों समेत सात पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट करने के साथ सम्पर्क में आये लोगों कोय ट्रेस किया जा रहा है। थाने और मंडावर चौकी का कामकाज काली नदी चौकी में शिफ्ट कर दोनों भवनों को करीब सप्ताहभर सेनेटाइज किया जाएगा। कोरोना का संक्रमण और अधिक पैर पसारता नजर आ रहा है। प्रतिदिन बढ़ता मरीजों का आंकड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है आज भगवानपुर में मंडावर पुलिस चौकी पर तैनात दो दरोगा और तीन सिपाहियों में कोरोना की पुष्टि हुई है यह सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से बॉर्डर पर स्थित मंडावर चौकी में ड्यूटी दे रहे थे वहीं इसके अलावा भगवानपुर थाने में चेतक पर तैनात एक सिपाही और थाने के कार्यालय में तैनात सिपाही में भी कोरोना की पुष्टि हुई है पुलिस कर्मियों की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। फिलहाल मंडावर चौकी और भगवानपुर थाने को बंद कर दिया गया है और चौकी और थाने का काम फिलहाल काली नदी चौकी भगवानपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया करने तथा थाने को सैनिटाइज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कर्मियों के सम्पर्क में आये लोगों को ट्रेस कर क्वारंटाइन के कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मंडावर और भगवानपुर चौकी को बंद कर सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा और वर्तमान में दोनों का कार्य काली नदी चौकी से चलेगा।