हरिद्वार में गुरुवार को हुआ कोरोना मरीजों में इजाफा, आज आए कोरोना के 93 नये मरीज, एक की मौत
हरिद्वार । गुरुवार को एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दर्ज किया गया। 93 लोग जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं एक व्यक्ति की कोरोना ने जान ले ली। गुरुवार को जिले अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 41 रह गयी हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सीसीसी में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 08 दर्ज किया गया। जनपद में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या घटकर 271 हो गयी है जबकि एक्टिव केस घटकर 320 पर आ गए हैं। अब तक जिले में 50571 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। विभिन्न सीसीसी से 09 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।जिले में अब तक 16 लाख 10 हजार 613 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 16 लाख 05 हजार 288 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। 50 हजार 571 पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं जबकि 4826 लोगों की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षा सूची में हैं। गुरुवार को 5 हजार 933 लोगों की कोरोना जांच की गई। जबकि जनपद में कंटेंमेंट जोन की संख्या घटकर 12 ही बनी हुई है।