भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा से जल्द दूर होगा कोरोना: शिखर पालीवाल, विश्व शांति की कामना के साथ 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ आयोजित
हरिद्वार । भूपतवाला पीपल वाली गली स्थित श्रीराम कृपा धाम आश्रम में साध्वी डा.विश्वेश्वरी देवी के सानिध्य में विश्व शांति की कामना के साथ आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ में मुख्य यजमान बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने सपरिवार आहुति प्रदान कर देश व राज्य के लिए मंगल कामना की। यज्ञ के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए साध्वी विश्वेश्वरी देवी ने कहा कि वैष्णव संप्रदाय में लक्ष्मी नारायण यज्ञ सर्वोपरि माना जाता है। इस समय पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ित है। ऐसे में कोरोना की समाप्ति तथा विश्व शांति के लिए तथा दैहिक दैविक और भौतिक तीनों प्रकार के पाप ताप की शांति के लिए श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन सर्वश्रेष्ठ उपाय है। सभी को श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ मे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहिए। मुख्य यजमान बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा से जल्द ही देश दुनिया को कोरोना को से मुक्ति मिलेगी और विश्व में शांति तथा समृद्धि का वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के साथ ही आश्रम में गुरूवार से श्री राम कथा का शुभारंभ भी किया जा रहा है। साध्वी डा.विश्वेश्वरी देवी स्वयं अपने श्रीमुख से सभी पापों व दुखों को हरने वाली श्रीराम कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराएंगी। श्रीराम कथा के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी गाइड लाईन का पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर वेणु गोपाल त्यागी, आदित्य भारती, योगेश दुबे व श्रीराम कृपा धाम के श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।