चाइना निर्मित राखी का बहिष्कार करें सभी भाई-बहन, भाजपा जिला मंत्री अनामिका शर्मा बोलीं, देशी राखी से होगा देश का भला

हरिद्वार । बाजार में रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक परवान चढ़ने लगी है। कई स्थानों पर राखियों की अस्थाई दुकानें सज गई है। स्थाई दुकानों में भी अलग अलग रंगों और डिजाइनों की राखियां बहिनों को लुभा रही है। इस बार साधारण और सुंदर राखियां सभी को पसंद आ रही है। इसमें फैन्सी औ पराम्परिक राशियां शामिल है।बच्चों के लिए छोटा भीम छोटे (बच्चों के लिए टीवी में आने वाले कार्टून शो के पात्रों के नाम की राखी श्रेष्ठ है। इसमें मोटे तौर पर छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलू मिनियन सरीख राखियां बच्चों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इसके अलावा म्यूजिकल राखिया भी लुभा रही है। भाजपा जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने कहा है कि चीन हमारे देश से पैसा कमा कर पाकिस्तान को देता है। और पाकिस्तान आतंकवाद के लिये उस पैसे का इस्तेमाल करता है। चीन पाकिस्तान से कश्मीर में हिंसा हम सभी हिन्दुस्तानियों को इसके लिये गंभीरता से सोचना चाहिए। अगर हमारे देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिले। तो देश का पैसा देश में रहेगा, और लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। हम चीन की वस्तुओं पर निर्भर नहीं रहें। अपने देश में बनी वस्तुओं के इस्तेमाल की आदत डालें। एक छोटी सी शुरुआत तो करें, हमें कामयाबी ज़रूर मिलेगी। ये देश हित में है, और जो देश हित में हो, वो हमारे हित में भी ज़रूर होगा। इसलिए हम रक्षाबंधन पर सभी से अपील करते हैं कि अपने देश में बना राखी धागे का इस्तेमाल करें। और एक बार उन सैनिकों के दर्द का अहसास ज़रूर करें, जो कश्मीर में चीन की पाकिस्तान में फंडिंग की वजह से शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वैसे तो बाजार में कई तरह की राखियां मिल रही हैं। इसमें सिल्वर राखी, क्ले की राखी, स्पंज की राखी ज्यादा बिक रही हैं। लेकिन अगर इस बार आप अपने भाइयों की कलाई में अपने हाथों से बनाई राखी पहनाएंगी तो शायद आपके भाई को पहले से ज्यादा ख़ुशी मिलेगी और आप दोनों का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा भाजपा जिला मंत्री ने घर पर राखी बना रही महिलाओं की सराहना की और उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रभक्ति को नमन जोकि दुश्मन देश की निर्मित राखियों का बहिष्कार कर अपने घर पर राखी तैयार कर रही है। घर पर तैयार राशियां देश की सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों को भी भेजी जा रही है यह सिलसिला पूरे हरिद्वार जिले में चल रहा है भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी घर पर राखी तैयार कर रही है। पारिवारिक सदस्य भी चाइना निर्मित राखी का बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं। दुकानदार भी चाइना निर्मित राखी नहीं बेच रहे हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *