लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चल रही चेकिंग में देहरादून पुलिस ने कार से बरामद किए 30 लाख रुपए नकद, दिल्ली से लाई जा रही थी नकदी

 

देहरादून । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चल रही चेकिंग में पुलिस ने एक कार से 30 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। यह नकदी दिल्ली से लाई जा रही थी। कार सवार लोगों ने इसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो इसे सीज कर आयकर विभाग को सूचित किया गया है। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस इन दिनों सघन चेकिंग कर रही है। शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर की कार में बड़ी मात्रा में नकदी भरी है। इस सूचना पर पुलिस राजपुर रोड पहुंची तो कार एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। कार में पांच लोग अमर निवासी ओल्ड सर्वे रोड, अश्विनी निवासी हरिनगर दिल्ली, अंबरीश गोयल निवासी राजपुर, पीयुष कोहली निवासी हरिनगर दिल्ली और तान्या कोहली निवासी हरिनगर दिल्ली बैठे हुए थे। कार में दो बैग थे जिसमें 15-15 लाख रुपये नकद रखे हुए थे। एसएसपी ने बताया कि इन पांचों लोगों से नकदी के संबंध में जानकारी ली गई लेकिन, उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर इस नकदी को सीज कर आयकर विभाग को बुलाया गया। आयकर विभाग इस मामले में अगली जांच कर रहा है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *