लिव इन के लिए अब रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग ने छात्र -छात्राओं से साझा की यूसीसी की जानकारी
हरिद्वार । आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में एसएमजेएन पीजी कालेज में एक संगोष्ठी आयोजित कर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की विशेषताएं तथा भविष्य में इसकी उपयोगिता के विषय मे विषद जानकारी दी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख सीए अनिल वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में बताया कि इस बिल के द्वारा उत्तराखंड में निवास करने वाले सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता एवं उत्तराधिकार जैसे विषयों को लेकर समान नियम बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। किसी को भी अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों को करने की पूरी छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि ये नियम केवल विवाह, तलाक, उत्तराधिकार एवं गुजारा भत्ता से संबंधित विषयों पर ही लागू होंगे।विवाह का 90 दिन के अंदर पंजीकरण करना आवश्यक है। तलाक भी बिना अदालत की अनुमति के लेना संभव नहीं है। परिवारों में होने वाले बच्चों का अपने माता-पिता की संपत्ति में तलाक के उपरांत भी पूरा अधिकार रहेगा। तलाक के उपरांत दूसरा विवाह होने तक महिला अपने पति से गुजारा भत्ता पाने के अधिकारी रहेगी। ये नियम वास्तव में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक अच्छी पहल है। लड़का एवं लड़की के लिए विवाह की आयु भी इन नियमों के द्वारा निश्चित की गई है। लड़के की आयु 21 वर्ष तथा लड़की की आयु 18 वर्ष न्यूनतम रखी गई है।
उन्होंने बताया कि आजकल प्रचलन में चल रहे लिव इन संबंधों को भी अब कानून के अंतर्गत लाया गया है। यदि कोई लड़का एवं लड़की लिव इन में रहते हैं तो उन्हें उसका पंजीकरण करना आवश्यक है। यदि इस संबंध के द्वारा कोई संतान उत्पत्ति होती है तो वह भी अपने माता-पिता की संपत्ति में उत्तराधिकारी रहेगी। सीए अनिल वर्मा ने कानून की उपयोगिता को भविष्य में किस प्रकार से समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इस विषय पर विस्तार से बताया।
इस मौके पर एस एम जे एन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा देश की आजादी के बाद से ही समान नागरिक सहिंता कानून बनाने पर चर्चा व मांग चली आ रही थी। हमे गर्व है कि यह कानून देश ने पहली बार उत्तराखंड सरकार ने पारित किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय की मांग है की एक देश एक कानून पूरे देश मे लागू हो। इस कड़ी में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसमे सामना नागरिक सहिंता कानून लागू हो रहा है। इस कानून के आने के बाद समाज मे फैले कई समय की असमानता कुरीतियां समाप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ संजय माहेश्वरी ने किया। इस मौके पर इमैक सामाजिक संस्था के आशीष झा,आरएसएस नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, विनय थपलियाल, डॉ जे सी आर्य, डॉ सुषमा नयाल , गौरव बंसल, डॉ अमिता मल्होत्रा, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा , डॉ मोना शर्मा , विनित सक्सेना , डॉ सरोज शर्मा , डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पुनीता शर्मा, दीपिका आनंद, डॉ पल्लवी ,डॉ मीनाक्षी ,डॉ रजनी सिंघल , डॉ अनुरिषा , डॉ रेनु सिंह, वैभव बत्रा, डॉ यादवेंद्र सिंह, प्रिंस श्रोत्रिय, डॉ विजय शर्मा , निष्ठा चौधरी , भव्या , साक्षी गुप्ता ,आकाक्षां पांडे, रिंकल गोयल ,रिचा मिनोचा, रचना गोस्वामी, संदीप सकलानी, मनोज मलिक ,राजीव कुमार एवं छात्र-छात्राओं ने परिचर्चा में प्रतिभाग किया ।