सहायक गन्ना आयुक्त से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल
मंगलौर । आज सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय हरिद्वार में एक प्रतिनिधिमण्डल गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल से मिला है। जिसमे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, बैंक के निदेशक सुरेन्द्र सिंह, बैंक के निदेशक एवं लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिङ्म मंगलौर के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, राजवीर सिंह, ब्रजपाल सिंह, मांगेराम सिरोही आदि शामिल रहे। प्रतिनिधिमण्डल ने गन्ना आयुक्त से उत्तम शुगर मिल को उत्तर प्रदेश में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करने की अनुमति नही दिए जाने की पुरजोर मांग की, किसानों का वर्तमान सत्र का गन्ना भुगतान कराये जाने, समिति का विकास कमीशन दिलाये जाने एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान कराये जाने की मांग गन्ना आयुक्त से की।इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल ने गन्ना आयुक्त से कहा कि गन्ने की कालाबाजारी किसी भी सूरत में ना हो इसके लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। जानकारी दी गई है कि मिल प्रबंधन की कोशिश बाहरी किसानों का नगद गन्ना खरीदने की हो रही है। इससे स्थानीय किसानों का अहित होने की आशंका है। सहायक गन्ना आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि सभी चीनी मिलों की आपूर्ति पर निगरानी रखी जा रही है ।यदि कोई भी चीनी मिल प्रबंधन बाहरी गन्ना नगर खरीदने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।