पहाडों की रानी मसूरी में हुई 2020 की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, उठाया बर्फबारी का लुत्फ
मसूरी । शनिवार को पहाडों की रानी मसूरी में साल की पहली बर्फबारी हुई ।बर्फबारी की खबर मिलते ही काफी संख्या में सैलानी वीकेंड के चलते उमड़ने शुरू हो गए। आज सुबह मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। मसूरी के लाल टिब्बा में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे से बर्फबारी शुरू हो गई। जिसके बाद मसूरी के कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई।इस दौरान पर्यटक बर्फबारी का जमकर मजा ले रहे हैं। शनिवार को राजधानी देहरादून सुबह से धूप खिली रही तो दोपहर एक बजे बाद देहरादून में भी मौसम खराब हो गया। यहां काले बादल घिर आए और गरजने लगे।