नहर पटरी पर सिंहद्वार से डामकोठी तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की

हरिद्वार । वरिष्ठ नागरिक संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार से मुलाकात की। इस दौरान ज्ञापन देकर नहर पटरी पर सिंहद्वार से डामकोठी तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।

कहा कि हरिद्वार शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुबह शाम घूमने के लिए एकमात्र जगह सिंहद्वार से लेकर डामकोठी तक की नहर पटरी है। इस पटरी के मुहाने पर थ्री व्हीलर खड़े रहते हैं। जबकि नहर पटरी पर छोटे वाहन भी दिनभर दौड़ते रहते हैं। इस कारण वरिष्ठ नागरिकों को दिक्कतें होती हैं। संगठन ने सुबह 5:30 से 8:00 बजे तक तथा शाम 6:00 से 8:30 बजे तक नहर पटरी पर छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। एसपी सिटी ने कनखल थानाध्यक्ष को नहर पटरी पर लगें गेट को बंद करने के निर्देश दिए है। ज्ञापन देने वालों में सुखवीर सिंह, शिवचरण, बाबुलाल सुमन, योगेंद्र पाल सिंह राणा, चौधरी चरण सिंह, एससीएस भासकर, हरिचंद चावला आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *