Advertisement

एसएसपी के आदेश पर विषैले पौधों का नष्टीकरण, जहरीले पौधे के बीज खाने से 3 बच्चों की मौत पर एसएसपी ने लिया संज्ञान

हरिद्वार । खानपुर वनरेंज में गुज्जरों के 04 बच्चों द्वारा पनवाड़ (विषेला पौधा) के बीज खा लिए थे। जिनमें से 03 बच्चों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और एक बच्चे का उपचार वर्तमान में मैक्स अस्पताल देहरादून में चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा तत्काल इस संदर्भ में वन विभाग को सूचित करते हुए थाना स्तर पर ऐसे विषैले पौधों को नष्ट करने एवं प्रभावित परिवारों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर आज बुग्गावाला पुलिस व भगवानपुर एल0आई0यू यूनिट द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर गुज्जरों के डेरों के आस-पास लगभग 30-40 बीघे भूमि में जगह–जगह उगे पनवाड़ के पौधों को काटकर जलाया गया और गुज्जरों व उनके बच्चों को पनवाड़ के पौधे के बारे में जानकारी दी गयी कि पनवाड़ के पौधे को डेरों के आस पास न उगने दें और अपने बच्चों को पनवाड़ के पौधों से दूर रखें जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *