मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैड़ी पहुंचकर किया गंगा पूजन, कहा भाजपा ने जो भी संकल्प लिए हैं वो पूरे किए जाएंगे
हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून में शपथ लेने के बाद शाम को हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों ने गंगा की पवित्रता और निर्मलता बनाए रखने की शपथ भी ली। बुधवार शाम को धामी हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा पूजन के बाद गंगा आरती की और राज्य की प्रगति को लेकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक मिथक टूटा है और भाजपा ने बहुमत के साथ राज्य में दूसरी बार सरकार बनाई है। उत्तराखंड के इतिहास में किसी दल ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर ऐतिहासिक काम किया है। धामी ने कहा कि भाजपा ने जो भी संकल्प लिए हैं वो पूरे किए जाएंगे। सरलीकरण, समाधान व विस्तारीकरण के मंत्र को लेकर राज्य को आगे ले जाने का काम किया जाएगा। हरिद्वार को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के सवाल को मुख्यमंत्री टाल गए।