विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात, भराड़ीसैंण में आहुत होने वाले बजट सत्र के संबंध में हुई चर्चा
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर भराड़ीसैंण में आहुत होने वाले बजट सत्र के संबंध में चर्चा वार्ता की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विभिन्न विकास से संबंधित कार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता कीl इस भेंट वार्ता के दौरान श्री अग्रवाल ने आईडीपीएल में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण, ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण हेतु टचिंग ग्राउंड की व्यवस्था, श्यामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं, कैंपा योजना के अंतर्गत वनों से सटे गांव में मोटर मार्ग निर्माण के कार्य शीघ्र करने एवं अन्य विषयों को लेकर बात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष को दिया l