बाढ़ सुरक्षा के कार्य पूर्ण न होने पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने नाराजगी जताई
रुड़की । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एसडीएम के साथ दोबारा बालावाली गांव के पास गंगा के तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने अभी तक क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत शुरू नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने रविवार से काम शुरू कराने का भरोसा दिया है। विधायक चैंपियन ने 10 जून को खानपुर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बालावाली गांव के नजदीक गंगा के तटबंध का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें खनन की वजह से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त मिली थी। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा दीवार की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।उन्होंने एसडीएम पूरण सिंह राणा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ दोबारा मौके का निरीक्षण किया। पता चला कि 17 दिन बीतने के बाद भी सिंचाई विभाग ने क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत का काम शुरू भी नहीं किया है। इस पर विधायक चैंपियन ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा है कि बाढ़ सुरक्षा के सभी कार्य समय रहते पूर्ण होने चाहिए। खानपुर विधायक ने अन्य क्षेत्रों में भी पानी की निकासी और बाढ़ सुरक्षा के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली है।