टिकट न मिलने पर दावेदारों का असंतोष चरम पर, बागियों ने नामांकन वापस नहीं लिया तो भाजपा उठाएंगी सख्त कदम
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां दावेदारों की बगावत से परेशान हैं। टिकट न मिलने पर दावेदारों का असंतोष चरम पर है और कुछ एक सीटों पर पार्टी को इसकी कीमत हार के रुप में भी चुकानी पड़ सकती है। ऐसे में बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। कुछ सीटों पर असंतोष कम हुआ है तो कर्णप्रयाग, अल्मोड़ा और रुद्रपुर समेत कुछ अन्य सीटों पर बागियों के तेवर कम नहीं हो रहे हैं और गतिरोध बना हुआ है। खबर ये भी मिल रही है कि नामांकन वापसी के बाद भी अगर बागियों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का विरोध जारी रखा और नामांकन करा चुके बागियों ने नामांकन वापस नहीं लिया तो पार्टी सख्त कदम उठा सकती है और बागियों को पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है।