प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ली जिला खनिज न्यास फांउडेशन ट्रस्ट की बैठक, जिला मैजिस्ट्रेट के निवर्तन में आई धनराशि को कोरोना बचाव उपायों में प्रयोग करने पर बनी सहमति

हरिद्वार । प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार सतपाल महाराज ने आज कलेक्लट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास फांउडेशन ट्रस्ट की बैठक ली। बैठक में ट्रस्ट सदस्य विधायक ममता राकेश तथा विधायक सुरेश राठौर उपस्थित हुए। बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार सी.रविशंकर की उपिस्थति में जिला मैजिस्ट्रेट के निवर्तन में आई धनराशि को कोविड 19 महामारी के दौरान जनपद हरिद्वार में सुरक्षा तथा बचाव उपायों में प्रयोग कर लिये जाने की बात पर सहमति बनी। अभी तक जिलाधिकारी के निवर्तन में संकलित हुए खनिज कर की कुल धनराशि का 25 प्रतिशत हिस्सा जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय तथा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं बढ़ाने पर खर्च किया जायेगा। कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरण क्रय किये जाने की भी बात कही। जिनमें मेला चिकित्सालय, कोविड चिकित्सालय आदि के लिए आक्सीजन सैपरेटर, सेंट्रेलाइज्ड लाॅण्ड्री मशीन तथा वेंटिलेटर आदि का क्रय किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कोरोना नियंत्रण की स्थिति पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग तथा जनपद अधिकारियों ने बेहतर टीम वर्क किया है सभी कार्य संतोषजन हुए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी शम्भुनाथ झा, मुख्य शिक्षाधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share