बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा नहीं हुई तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संपूर्ण भारत में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा: संजय बजरंगी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की

भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसक उग्र आंदोलन के कारण संपूर्ण कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बांग्लादेश में आंदोलन करने वालों में बड़ा हिस्सा भारत विरोधी, हिंदू विरोधी लोगों का है। इस आंदोलन में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह-जगह पर हिंदुओं पर हमले, घरों को लूटना, जलाना, मंदिर तोड़ना, मूर्तियां तोड़ना और हिंदुओं की हत्या का तांडव चल रहा है। बृहस्पतिवार को किशनपुर जमालपुर गांव स्थित कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करने के भारतीय सरकार को हस्ताक्षेप करना चाहिए। भारत सरकार तुरंत बांग्लादेश के सेना प्रमुख से बात करके बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संपूर्ण भारत में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस मौके पर सुंदर सैनी, बंटी उपप्रधान, जयकुमार, चुन्नू सैनी, प्रमोद कुमार, सचिन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *