शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे रोडवेज कर्मचारी, शिकायत मिलने मंडल प्रबंधक ने किया दो को निलंबित
देहरादून । रोडवेज के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने शराब के नशे में ड्यूटी करने और काम में लापरवाही करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसमें एक वरिष्ठ लिपिक और एक कंडक्टर के नाम शामिल हैं। पर्वतीय डिपो के वरिष्ठ लिपिक संजीव कुमार पर 23 मार्च को समयपाल का कार्य करते हुए कुछ वाहनों की ड्यूटी स्लिप न बनवाने और समय से पहले सभी वाहनों की आउटसैडिंग कराए बिना ही चले जाने का आरोप है। इसके अलावा पिछले साल 12 सितंबर को चेतावनी देने के बावजूद ड्यूटी के दौरान शराब पीकर काम कर रहे थे। लिहाजा, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार ऋषिकेश डिपो के कंडक्टर दरबान सिंह ने नशे में रात को साढ़े नौ बजे कार्यशाला के गेट पर खड़े होकर वाहन रोक दिए। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बागेश्वर व अन्य रूटों की बसों को मसूरी बस स्टैंड जाने से रोका। वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में अपशब्द बोले। उस दौरान जब निगम के अधिकारियों ने फोन पर उनसे बात की तो पता चला कि वह शराब के गहरे नशे में थे। लिहाजा, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता का कहना है कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन में न रहने वाले, काम न करने वाले और शराब का सेवन करने वाले कर्मचारियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।