इनरव्हील क्लब ऑफ़ रुड़की ने डॉक्टर्स-डे पर शहर के डाक्टरों को स्मृति चिन्ह और तुलसी के पौधे वितरित पर किया सम्मानित, अध्यक्ष सोनिया चंदानी ने कहा भगवान का दूसरा का रुप होते है डाक्टर
रुड़की । इनरव्हील क्लब ऑफ़ रुड़की ने डॉक्टर्स-डे पर शहर के डाक्टरों को स्मृति चिन्ह और तुलसी के पौधे वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डाक्टर्स डे की बधाई दी। इनरव्हील क्लब ऑफ़ रुड़की की अध्यक्ष सोनिया चंदानी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजनों को डाक्टर से काफी आशाएं होती हैं और वह दुआ करती हैं कि डॉक्टर मरीजों की आशाओं पर खरा उतरे। डॉक्टर जिदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। आजकल कोरोना वायरस की महामारी में तो डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं कोरोनावायरस में डॉक्टर फ्रंट लाइन योद्धा के रूप में सामने आए हैं। डाक्टर आई. के. अरोड़ा, डाक्टर श्रीमोहन, डाक्टर भार्गव, डाक्टर वारीजा, डाक्टर वंदना ग्रोवर, डाक्टर ज्योत्सना, डाक्टर संगीता गर्ग, डाक्टर मंजूला, डाक्टर सुप्रीत, डाक्टर मधूलिका चौधरी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंजली गर्ग, संगीता पूर्ती, इंदू रावल, रमा भार्गव, वर्षा अरोड़ा, नीलू धवन, सुमन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।