दर्जनों युवाओं ने ली आप की सदस्यता, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा युवाओं के आने से पार्टी को गति मिलेगी

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के माॅडल कालोनी स्थित कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवकों ने आप की सदस्यता ली। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, राकेश लोहट, अर्जुन सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज पुलकित गोयल, मिंटू बर्मन आदि ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के आने से पार्टी को गति मिलेगी। त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है।कुम्भ के निर्माण कार्यो में भारी अनिमियाताये की जा रही है। डबल इंजन सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के 20 वर्षो के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है और आप मे अपना भविष्य देख रही है। आप पार्टी की कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर रोजाना लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने पार्टी की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान की शुरूआत करते हुए सभी 70 विधानसभाओं में वीडियो वैन के माध्यम से पार्टी की रीति नीयितयों का प्रचार किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली सरकार के कामों से जनता को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान 45 दिन चलेगा। जिसमे 6500 छोटी बड़ी जनसभाओं के माध्यम से 1 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे प्रत्येक वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। आप की सदस्यता लेने वालों में राजेंद्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राजे सिंह, आकाश तिवारी, अंबुज दुबे, भागवत यादव, भगवान, भारत भूषण, भीम, दिनेश, देवेंद्र, संजीव, देवी प्रसाद, हुकुम, जावेद, मोहरपाल, नरेश, शैलेश, सुरेश, योगेंद्र, मनोज, धर्मेंद्र, निशांत, सोमपाल, राकेश, शुभम, विजय, रूपचंद, संयम, सुनील चिकारा, सूर्या, विपिन सैनी, महेश पाल, राजकुमार, सोनू, नितिन, अभिषेक, भुवनेश, आशु आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share