आर०सी०पी० में डा० फिलीप लैयर्ड, वाइस प्रेजिडेंट एवं डा० सुशील राजारत्नम, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का किया गया स्वागत
रुड़की । आज आर०सी०पी० यूनिवर्स, रूडकी संस्थान में डा० फिलीप लैयर्ड, वाइस प्रेजीडेंट तथा डा० सुशील राजारत्नम, इन्नोवेंशन स्ट्रैटिजिस्ट, ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का संस्थान के छात्र/छात्राओ, समस्त कालेजो के निदेशक, प्राध्यापको एवं अध्यापको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दो दिवसीय (16 एवं 17 जनवरी 2024) कार्यकम मे प्रथम दिवस मे आज आर०सी०पी० यूनिवर्स संस्थान में ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय, कनाडा का भारत देश में कोंस्टीट्युएंट सेंटर का शुभारम्भ किया गया। इस सैंटर मे उपरोक्त युनिवर्सिटी की विभिन्न कोर्सों में एडमिशन संबधी विस्तृत जानकारी एवं एडमिशन प्राप्त कर सकते है। इसके उपरान्त संस्थान के सेमिनार कक्ष में डा० फिलीप लैयर्ड, वाइस प्रेजडेंट तथा डा० सुशील राजारत्नम, इन्नोवेंशन स्ट्रैटिजिस्ट ने कनाडा देश की ट्रिनिटी वैस्टर्न विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं एडमीशन लेने के सही व आसान तरीके के बारे में बताया, साथ ही एडमीशन के विभिन्न कंसल्टेंट के प्रति सतर्क रहने के बारे में भी बताया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न कॉलेजो से उपस्थित छात्र/छात्राओ ने सेमिनार कक्ष में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कालेज परिसर में द्वारा संस्थान के छात्र/छात्राओं को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई। इस कार्यकम के अवसर पर आर०सी०पी० के मैनेजिंग ट्रस्टी डा० अश्वनी कुमार, डा० अल्का चौधरी चैयर पर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर एन०के०चौधरी, ट्रस्टी डा० सुधीर चौधरी, डा० रेयान, कुलसचिव दिनेश सिहं नेगी, डा० विपिन कुक्कड, फार्मेसी डायरेक्टर डा० राजन कोठारी, डा० खूब सिहं, डायरेक्टर आई०टी०आर०, डा० उत्कर्ष सिहं, प्रिंसिपल आर.सी.पी. पी.जी. एलाइड साइन्सेस, डा० मंजू शर्मा, प्रिंसिपल आर.सी. पी. पी.जी. इंस्टीटयूट ऑफ एजूकेशन, डा० प्रिंयका, डायरेक्टर, आर.सी.एम.सी.ए., डा० सुमित सैनी, प्रिंसिपल आर.सी.पी. पॉलीटैक्निक, डा० प्रशांत सिहं, डायरेक्टर, आई.टी.आर. कालेज ऑफ पैरामेडिकल तथा मनोज जैन, प्रिंसिपल, थॉमसन कॉलेज के समस्त प्राध्यापक एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।