निर्जला एकादशी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर महाराज अग्रसेन समिति के पदाधिकारियों ने छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया शरबत , कहा मां गंगा की कृपा से कोरोना से जल्द मिलेंगी मुक्ति
हरिद्वार । निर्जला एकादशी के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाराज अग्रसेन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन घाट व मुख्य मार्ग पर राहगीरों की सेवा हेतु ठण्डा शरबत वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया। अध्यक्ष रामबाबू बंसल ने कहा कि समाज सेवा से ही एक दूसरे को मदद पहुंचायी जा सकती है। धर्मनगरी का तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी के कारण सड़कों पर चलने वाले नागरिकों की परेशानियां भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्यासे का पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता है। मां गंगा की कृपा से अवश्य ही कोरोना देश से समाप्त होगा। महाराज अग्रसेन के आदर्शो का आह्वान करते हुए समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। संरक्षक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते डर भय का माहौल भी बना हुआ है। लोगों में सकारात्मक संदेश देने की आवश्यकता है। गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ही घाट पर राहगीरों के लिए ठण्डा शरबत वितरित किया गया। धर्मनगरी आस्था व सेवा का संदेश समाज को देती चली आ रही है। महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि शरबत वितरित के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। मूंह पर मास्क लगाकर राहगीरों को ठण्डा शरबत वितरित किया गया है। कोरोना काल में हमारे योद्धा जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमितों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी पर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहिए। महाराज अग्रसेन समिति के सदस्य लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनचेतना भी समाज में फैला रहे हैं। समाजसेवा से ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। विशाल गर्ग ने कहा कि ठण्डा शरबत पिलाना मानव सेवा का संदेश समाज को देता है। सैकड़ों लोगों ठण्डा मीठा शरबत वितरित किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह नाचीज, अरविन्द अग्रवाल, विनोद जगता, एसपी अग्रवाल, मनोज गुप्ता आदि ने भी शरबत वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।