ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर पकड़ी नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री, काफी मात्रा में दवाइयां, उपकरण बरामद, पुलिस ने 6 लोग हिरासत में लिए
रुड़की । ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही 6 लोगों को भी पुलिस हिरासत में दिया है। अभी छापेमारी कार्रवाई जारी है।हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर एमएस राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर राजपुताना में नकली दवाइयां बनाने का कार्य चल रहा है इसके बाद आज सुबह पुलिस के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तो वहां एक दवाई फैक्ट्री चलती पाई गई। वहां पर एसीलोक के नाम से नकली दवाई बनाई जा रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर मौजूद लोग दवाइयां बनाने का कोई लाइसेंस नही दिखा पाए। इसके साथ ही मौके पर काफी मात्रा में दवाइयां, उपकरण और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी छह लोगों को पुलिस हिरासत में दिया है इनके लिंक कहाँ कहाँ जुड़े है उसकी जांच की जा रही है अभी कार्रवाई जारी है। वहीं फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।