नगर पालिका शिवालिक नगर ने डेंगू के बचाव के लिए दवा का छिड़काव तेज कराया, अध्यक्ष राजीव शर्मा बोले डेंगू के प्रति गंभीर हैं पालिका
शिवालिक नगर । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के सहयोग से लगातार कॉलोनी में साफ सफाई की व्यवस्था का कार्य चल रहा है एवं क्षेत्र में सैनिटाइजर का कार्य भी लगातार जारी है। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना केस की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से ही चेयरमैन राजीव शर्मा के सहयोग से कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजर करवाया जा रहा है। आज भी टिहरी विस्थापित कॉलोनी सुभाष नगर शिवालिक नगर कृपाल नगर आदि क्षेत्र में कोरोना केस मिलने पर सैनिटाइजर का कार्य करवाया गया। इसके अलावा पूरे नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारी द्वारा नाले व नालियों की सफाई का कार्य व कूड़ा उठाने का कार्य लगातार जारी है।