शिवसेना ने पीठ बाजार लगाए जाने की अनुमति देने की मांग की, रानीपुर कोतवाली पुलिस को दिया ज्ञापन, कहा पिछले 4 माह से पीठ बाजार नहीं लगने से आर्थिक संकट की समस्या
हरिद्वार । शिवसेना ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर भेल सेक्टर 4, सेक्टर 1, शिवालिक नगर में लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार शुरू करने की मांग की है। जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने बताया कि पिछले 4 महीने से पीठ बाजार नहीं लगने से दुकानदारों के सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। लाॅकडाउन के कारण बाजार नहीं लगने से सभी दुकानदार बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उनके सामने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो रहा है। कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन पीठ बाजार में दुकान लगाकर परिवार चलाने वाले छोटे व्यापारियों के सामने मकान का किराया और बच्चों के स्कूल की फीस देना भी मुश्किल हो रहा है। पाहवा ने कहा कि प्रशासन द्वारा बैंक्वेट हाॅल, माॅल, काॅम्पलेक्स व अन्य बाजार खोलने की अनुमति दी गयी है। लेकिन साप्ताहिक रूप से लगने वाले पीठ बाजार को खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गयी है। जो कि छोट गरीब व्यापारियों के साथ अन्याय के समान है। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को पुनः खोला जाए। जिससे छोटे व्यापारियों को भी रोजगार मिल सके और उनके परिवारों को भूखा मरने से बचाया जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी गयी तो शिवसेना कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में रामपाल, मुकेश उपाध्याय, बबलू शर्मा, राजेन्द्र सैनी, ओपी गौतम, पवन मोधा, सुन्दर, जोगिन्द्र नामदेव, रिक्कूदेव, हंसराज शर्मा, प्रवीन गिरी, सोनू गिरी, कमल गुप्ता, मुमताज, इकराम, इसरार, मेहराज, फरमान आदि शामिल रहे।