गरीब बच्चों की शिक्षा और उन्हें सही राह दिखाना हमारा फर्ज, समाजसेवी रीना तोमर ने कहा गरीब बच्चों को शिक्षित कर निभा रही हूं इसी फर्ज को, अन्य लोग भी करें मदद
हरिद्वार । गरीब की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। खासकर गरीब बच्चों की शिक्षा और उन्हें सही राह दिखाना हमारा समाज के प्रति एक फर्ज है। गरीब बच्चों को शिक्षित कर समाजसेवी रीना तोमर इसी फर्ज को निभा रही है। समाजसेवी रीना तोमर असहाय परिवार की बेटियों की शादी के लिए भी मदद करती है। उनका कहना है कि शिक्षा पर प्रत्येक बच्चे का अधिकार का है। असहाय लोगों की मदद के लिए अन्य लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। शिक्षा से बढ़कर कोई दान नहीं है। कहा कि शिक्षा एक साधना है और साधना जितनी की जाए उतना खुद को भी फायदा होता है। शिक्षा दान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसमें मुझे आत्म संतुष्टि मिलती है। शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है। शिक्षा के विकास के साथ ही समाज व देश को मजबूती मिल सकती है।