विधायक को कोरोना होने की झूठी पोस्ट पर केस दर्ज, विधायक प्रतिनिधि की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, पुलिस ने आरोपी की लोकेशन को खंगालना शुरू किया
रुड़की । झबरेड़ा विधायक के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की गयी। विधायक प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने फेसबुक यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की लोकेशन को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। गंगनहर कोतवाली को सतीश चंद्र शर्मा निवासी शिवपुरम ने बताया कि वह झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रतिनिधि है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि 29 मार्च को फेसबुक के माध्यम से पता चला है कि कार्तिक शर्मा नाम के फेसबुक यूजर ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की फोटो के साथ एक पोस्ट प्रकाशित की है। पोस्ट में लिखा गया है कि झबरेड़ा विधायक कोरोना वायरस से पीड़ित है। पोस्ट झूठी और भ्रामक है। पोस्ट के माध्यम से झबरेड़ा विधायक को जानबूझकर अपमानित किया गया है। इंस्पेक्टर गंगनहर राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर फेसबुक यूजर कार्तिक शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। आरोपी को जल्द चिन्हित कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।