सोमवती अमावस्या पर सूनी रही हरकी पैड़ी, सीमाएं सील, स्नान पर्व स्थगित होने के चलते धारा 144 लगाई गई

हरिद्वार । सोमवती अमावस्या पर सूनी रही हरकी पैड़ी, सीमाएं सील। स्नान पर्व स्थगित होने के चलते श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकने के लिए जनपद में धारा 144 लगाई गई है। दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी जारी की गई है कि वह चोरी छिपे हरिद्वार पहुंचते हैं तो 14 दिन के लिए क्वारनटाइन किया जाएगा। सोमवार को अस्थि विसर्जन व कर्मकांड पर भी पूरी तरह रोक है। हरकी पैड़ी पर स्थानीय श्रद्धालुओं को भी जाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए पैड़ी के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। सोमवती अमावस्या पर पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं की नोडल अधिकारी व एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जनपद की सभी सीमाएं सील है। कुछ श्रद्धालुओं ने अल सुबह हरिद्वार आने का प्रयास किया, उन्हें बॉर्डर से ही वापस लौटा दिया गया है। सीमावर्ती गांवों के रास्तों से कोई श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा में दाखिल न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share