अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय श्रम संगठनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, महामंत्री राजबीर चौहान ने बीएचईएल की समस्याओं से अवगत कराया, कहा राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बीएचईएल का हर एक कर्मचारी प्रतिभाग करेगा

हरिद्वार । अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय श्रम संगठनो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग हुई। जिसमें सरकार द्वारा आक्रमक रूप से सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की जो नीति अपनाई जा रही है। उसके विरोध में किये जाने वाले संघर्षो के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।इसमे अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो के साथ साथ रेलवे ,कोल,रक्षा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों के निजीकरण करने हेतु सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमो का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया और इसके लिए एक विशाल एकता बनाते हुऐ राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने पर बल दिया गया। इस मीटिंग में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी.संजीवा रेड्डी साहब की अध्यक्षता में अशोक सिंह, हरभजन सिंह सिद्धू, अमरजीत कोर, तपन सेन, महादेवन, एम.राघवैया, डी. डी.रामचन्द्रन, एस.एन. पाठक व अन्य केंद्रीय नेताओ के साथ साथ विभिन्न फेडरेशनो ओर एसोसिएशनो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भेल का प्रतिनिधित्व करते हुऐ अखिल भारतीय भेल कर्मचारी फेडरेशन इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजबीर सिंह ने एक समग्र एकता पर बल देते हुए भेल से संबंधित विषयों पर अपना मत रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share