इकबालपुर शुगर मिल मामले में हाईकोर्ट की तरफ लगी किसानों की निगाहें, कल होगी सुनवाई, दो साल के बकाया भुगतान को लेकर हाईकोर्ट में है सुनवाई, पहले हाईकोर्ट के दिए थे चीनी नीलामी के आदेश

नैनीताल / रुड़की । इकबालपुर शुगर मिल से जुड़े करीब 13 हजार से अधिक किसानों की निगाहें तीन मार्च को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर लगी हैं। किसानों का दो साल का करीब 180 करोड़ रुपये शुगर मिल पर बकाया है। इसके चलते मामले को लेकर एक किसान ने कोर्ट में रिट दायर की है। किसानों को उम्मीद है कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें राहत मिलेगी। बकाया भुगतान की स्थिति को देखते हुए किसान आए दिन आंदोलन कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी भुगतान को लेकर किसानों को कोई राहत नहीं मिली। हालांकि वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान संयुक्त खाते से किया जा रहा है। इससे वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान मिल रहा है। पिछले दिनों विगत दो साल के भुगतान को लेकर एक किसान ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर भुगतान कराने की मांग की गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट में कई बार सुनवाई हो चुकी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को चीनी की नीलामी के आदेश दिए थे, लेकिन कई बार प्रयास किए जाने के बाद चीनी की नीलामी नहीं हो सकी थी। इन सबके बाद मंगलवार को फिर से हाईकोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई है। किसानों को उम्मीद है कि हाईकोर्ट में उनके भुगतान को लेकर जरूर कोई न कोई रास्ता जरूर निकल जाएगा। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुगर मिल से करीब 13 हजार किसान जुड़े हैं। तीन मार्च को भुगतान को लेकर सुनवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share