माधोपुर में नकली दवाईयां बनाने वाली कंपनी पकड़ी, डेढ़ करोड़ रुपये की नकली दवा बरामद, फैक्ट्री मालिक समेत दो आरोपी गिरफ्तार
रुड़की । पुलिस और औषधि विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपये की नकली दवा का जखीरा पकड़ा है। फैक्ट्री मालिक समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री को टीम की ओर से सील कर दिया गया है। पुलिस ने फैक्ट्री से 4 लाख 68 हजार 500 रुपए की रकम भी बरामद की है।सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात एसके सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शनिवार देर शाम गंगनहर पुलिस को सूचना मिली थी कि माधोपुर में नकली दवा की फैक्ट्री संचालित हो रही है। सूचना औषधि विभाग को दी गई। गंगनहर पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने माधोपुर रोड सालियर साल्हापुर स्थित बीआर फार्मा कंपनी में छापेमारी की गई। टीम को मौके से 20 से अधिक पेटियों में नकली दवा का जखीरा मिला। मौके से पुलिस ने कंपनी मालिक प्रवीण त्यागी निवासी इकड़ी थाना सरधना जिला मेरठ हाल आर्य विहार कॉलोनी रुड़की और उसके साथी कपिल त्यागी हाल गांव करौंदी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया। टीम में गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल, उप निरीक्षक ठाकुर सिंह रावत, विनय मोहन द्विवेदी, विनोद बर्तवाल, देवेंद्र चपराना, औषधि निरीक्षक रुड़की मानवेंद्र सिंह राणा और औषधि निरीक्षक मुख्यालय देहरादून नीरज कुमार शामिल रहे।