रुड़की में 4 मार्च को मनाया जाएगा फाल्गुन महोत्सव, 1100 ध्वजों के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा
रुड़की । श्रीश्याम मित्र मंडल की ओर से चार मार्च को फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर 1100 ध्वजों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीश्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि चार मार्च को शहर में भव्य श्री खाटू श्याम का फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा। शहर में 1100 ध्वजों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए मालवीय चौक स्थित आनंदम बैंकट हॉल में संपन्न होगी। वहां पर भव्य संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें चंडीगढ़ से भजन गायक वैभव गर्ग, हापुड़ से संजू और इंदौर से पीयूष भवसार बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि ध्वज यात्रा में बाबा श्याम का रथ, मथुरा से शहनाई वादक, बैंड बाजे तथा अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रेस वार्ता में एडवोकेट राकेश गोयल, राहुल बंसल, नवनीत गर्ग, अमित अग्रवाल, राजेंद्र पाहुजा, पंकज गुप्ता, गोविंद विकास अग्रवाल, पंकज सैनी आदि मौजूद रहे।