सीएमओ डा. डिमरी को विदाई, डा. उप्रेती का स्वागत, कोरोना की दूसरी लहर में दबाव के बीच बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ काम करने पर सभी ने सराहा

देहरादून । चंदरनगर स्थित सीएमओ कार्यालय में गुरुवार को पूर्व सीएमओ डा. अनूप कुमार डिमरी को विदाई दी गई है। वहीं, नये सीएमओ डा. मनोज उप्रेती का स्वागत किया गया। डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने दोनों को गुलदस्तें भेंट किये। डा. डिमरी द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में दबाव के बीच बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ काम करने पर सभी ने सराहा। डा. उप्रेती ने कहा कि उनके अनुभवों का लाभ सीएमओ कार्यालय लेता रहेगा। उन्होंने तीसरी लहर के मद्देनजर तमाम तैयारियों पर जोर देने एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बेहतर संचालन के लिए डाक्टरों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव दत्त, डॉ उत्तम सिंह चौहान, डॉ दिनेश चौहान, डॉ कैलाश गुंज्याल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुधीर पांडेय, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित, डॉ आदित्य सिंह, मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, डा. प्रियंका, डा. देव थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद पंवार, डीसी जोशी, ममता बहुगुणा, अर्चना उनियाल, पूजन नेगी, अनुराग उनियाल, विनीत पांथरी, चंद्रशेखर पोखरियाल, उत्तम सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह रावत, बिमल मौर्य, कांति शर्मा, नेलशन अरोडा, त्रिभुवन पाल, दिनेश बिष्ट, अनूप चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share