सहफसली खेती का प्रयोग करके किसान बन सकते है आत्मनिर्भर, गन्ना विकास परिषद इकबालपुर के अंतर्गत ग्राम डाडा पट्टी में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की / भगवानपुर । गन्ना किसान एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तराखंड के तत्वाधान में गन्ना विकास परिषद, इकबालपुर रुड़की के अंतर्गत ग्राम डाडा पट्टी में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिक्षेत्र के एस सी डी आई (डिप्टी) रूड़की, बी के चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी के चौधरी ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक खेती का प्रशिक्षण देकर उनकी आय को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है । वर्तमान समय में वैज्ञानिक खेती समय की जरूरत है। सहफसली खेती समय की जरूरत है। सहफसली खेती का प्रयोग करके किसान आत्मनिर्भर बन सकता है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार ने नवीन तक प्रजातियों की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी के वैज्ञानिक डॉ योगेंद्र पाल द्वारा बताया गया कि प्राकृतिक खेती समय की प्राकृतिक खेती भविष्य की जरूरत होगी। किसानों को मृदा परीक्षण अवश्य करना चाहिए ।
सी डी आई, देवज्योति रमोला द्वारा सहफसली खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गन्ना विकास निरीक्षक अमित सैनी द्वारा विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी । गन्ना विकास निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा वर्तमान में संचालित योजना के बारे में जानकारी दी। गन्ना पर्यवेक्षक मनोज कुमार एवं प्रशिक्षक कपिल गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनेश सैनी ,राजेश सकलानी, विक्रम सिंह, शोभाराम, सचिन सैनी पृथ्वी सिंह ऋषिपाल पवन कुमार भंवर सिंह श्री राम बालेश्वर, महेंद्र, दिनेश कुमार अरविंद कुमार, रमेश, अनिल कुमार, हिमांशु सैनी अनिल कश्यप, गौरव, राजेश, टेकचंद, भूपेंद्र कुमार प्रीतम हरपाल सिंह विपिन सनी सैनी आकाश कुमार अंकित धीमान पुन्ना सिंह भूपेंद्र कुमार अश्वनी कुमार सैनी भूपेंद्र सैनी गजराज सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।