किसानों की समस्याओं को लेकर जेएम को ज्ञापन, भाकियू (अ) उत्तराखंड महिला विंग अध्यक्ष ने किसानों का सम्पूर्ण कर्ज करने की मांग की
रुड़की । भाकियू (अ) उत्तराखंड महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष कोमल रानी ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल को दिया है। ज्ञापन में भारतीय महिला विंग की अध्यक्ष ने किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ करने। गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के बाद ब्याज सहित दिए जाने और स्कूली बच्चों की तीन महीने की फीस माफ किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बिजली बिल माफ किए जाये । स्वामी नाथन रिपोर्ट सीटू के आधार पर लागू किए जाने और शराब के ठेके बंद कराये जाने और गेहूं तौल सेन्टर पर किसानों के गेहूं का पैसा 24 घंटे में किसानों के खातों में भिजवाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मोनी ,शिक्षा देवी , मीरा , रीतू आदि मौजूद रही। भारतीय किसान यूनियन अंबावत गुट की इन महिला पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द गौर नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन प्रधानमंत्री को भिजवा दिया जाएगा।