एम्स में महिला चिकित्सक से छेड़खानी, नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार, ऑपरेशन के दौरान गलत तरीक से किया टच
ऋषिकेश । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक ने पुरुष नर्सिंग अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। सोमवार रात इस मामले में महिला चिकित्सक ने एम्स पुलिस चौकी पर तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जब आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार को एम्स के चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। देर शाम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एम्स प्रशासन ने आरोपित नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया है। एम्स सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर में यह घटना सोमवार शाम सात बजे की बताई जा रही है। महिला चिकित्सक का आरोप है कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने आपरेशन के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की। जब उन्होंने सतीश कुमार को ड्यूटी संबंधी कार्य के लिए कहा तो वह उनके ऊपर चिल्लाया। उसके बाद उसने अनुचित तरीके से स्पर्श करने का प्रयास किया।
महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि उसके बाद सतीश ने उन्हें वाट्सएप पर अनुचित संदेश भी भेजे और फांसी की फोटो भेजकर उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया। महिला चिकित्सक ने सोमवार रात एम्स की आंतरिक चिकित्सा प्रकोष्ठ व एम्स पुलिस चौकी में इस संबंध में शिकायत की। जब मंगलवार को एम्स के चिकित्सकों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एम्स परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कई घंटे तक हंगामा किया।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर मंगलवार शाम को आरोपित नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार निवासी राजस्थान के खिलाफ छेड़छाड़ करने व धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शाम को पुलिस ने आरोपित को एम्स से गिरफ्तार किया है।
आरोपित से पूछताछ की जा रही है। वहीं, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है। एम्स प्रशासन ने आरोपित नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार को निलंबित कर दिया है।