कार और ट्रोले की टक्कर में पांच की मौत, एक घायल, साल के पहले दिन गांव में पसरा मातम

हनुमानगढ़ । जब सभी लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी हनुमानगढ़ में भीषण हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। सभी मृतक एक ही गांव के थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मेगा हाइवे पर शनिवार रात कार और ट्रोले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे इतना भीषण था कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पल्लू पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद में पुलिस ने घायलों को पल्लू चिकित्सालय पहुंचाया। वहां दो घायलों ने भी दम तोड़ दिया। एक घायल को गंभीर हालत में पल्लू सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान दाना राम पुत्र बीरबल राम मेघवाल, नरेश कुमार पुत्र सुगनाराम मेघवाल, बबलू सिद्ध पुत्र मोहनलाल, नटवरलाल पुत्र निराणाराम मेघवाल और मुरली मनोहर पुत्र भंवरलाल शर्मा के रूप में हुई। घायल अशोक कुमार पुत्र राम कुमार आचार्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहे ईंटों से भरे ट्रोले की रात करीब सवा ग्यारह बजे सामने से आ रही कार से भिड़ गई। हादसे में पांच की मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के शिकार हुए सभी लोग देर रात को अपनी कार से पल्लू से वापस अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share