निर्धन असहाय लोगों की मदद करना पुण्य का कार्य: हरपाल सिंह साथी, पूर्व सांसद ने कुष्ठ आश्रम में मनाया जन्मदिन
रुड़की । पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी ने कहा कि निर्धन असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग में अपने जन्म दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों को भोजन एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी ने कहा कि ऐसे जरूरतमंदों की समय-समय पर सहायता की जानी चाहिए,इससे जहां पुण्य की प्राप्ति होती है,वहीं ऐसे लोगों का आशीर्वाद भी जीवन में एक नई उमंग और आत्मिक शांति लाता है। इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव,संजीव वत्स, प्रधान काला राम,अजय सैदपुरा व जितेंद्र मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।