सोमवार से लापता ग्रामीण का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
रुड़की / कलियर । सोमवार से लापता ग्रामीण का शव सुबह खेत में पड़ा मिला। शव पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कलियर थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवादा निवासी 55 वर्षीय दयाराम पुत्र फूल सिंह सोमवार से लापता थे। परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन सभी जगह तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नही लग पाया था। आज सुबह ग्रामीण जब खेत पर काम करने गए तो उनका शव खून में सना हुआ खेतों में पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। शव पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है तो वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि व्यक्ति का शव पशुओं के चारे के खेत मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं,रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सपष्ट हो पाएगा।