पौधारोपण कर मनाया भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस, दूषित पर्यावरण से बचने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक, जहां भी हरियाली होती है वहां खुशाली होती है
रुड़की । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष वीना सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन होने की वजह से सभी सदस्य उपस्थित नहीं हो सके। स्थापना दिवस पर पौधारोपण कर मनाया गया। कहा कि मानव जीवन को जीवंत रखने के लिए वृक्षों का होना अति महत्त्व पूर्ण है। यदि पृथ्वी पर पेड़ नहीं होंगे तो जीवन असंभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज दूषित पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है। जहां भी हरियाली होती है वहां खुशाली होती है। इस मौके पर मृणालिनी शर्मा, सचिव डॉक्टर संजय जैन, रश्मि जैन विनीत कुमार अल्पना, डॉ अजय भार्गव, डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉ रमा भार्गव, सुनील शर्मा, रानी जैन, अरविंद गुप्ता, डॉक्टर मोहन, अनीता गुप्ता, वीनू मोहन आदि ने अपने घर पर भी वृक्षारोपण किया।