4 साल पहले की लव मैरिज, रोज होने लगी खटपट, फिर ऐसे हुआ प्रेम कहानी का दुखद अंत
नई दिल्ली । कहते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है प्रेम। इंसान हो या जानवर सभी प्यार के सहारे ही अपना जीवन बिताते हैं। लेकिन, कई बार प्रेम कहानी में ऐसा दरार आ जाता है, जो न केवल रिश्ते को खत्म करता है। बल्कि, कईयों की जिंदगी तक तबाह और बर्बाद कर देता है। ऐसा ही मामला यूपी के बांदा का है जहां 4 साल पहले हुई लव मैरिज का खौफनाक अंत हुआ कि प्रेमी जोड़े में तकरार बढ़ी तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मुहल्ला निवासी रंजना गुप्ता (25) की 4 साल पहले बंगालीपुरा के रहने वाले अमित नाम के लड़के से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई और एक दूसरे से दोनों मिलने लगे। मुलाकातों के बाद एक- दूसरे से दोनों लोग शादी करने के लिए बेताब हो गए और 4 वर्ष पहले रंजना और अमित ने शादी कर ली। लेकिन शादी के 6 महीने बाद से हीं दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और छोटी-छोटी बातों में झगड़े होने लगे। आरोप है कि रंजना अमित से कई फरमाइशें करने लगी। उसे घुमाने की बात कहती जो अमित को पसंद नहीं था। रंजना के घरवाले इस विवाह से खुश नहीं थे। उन्होंने उससे तमाम संबंध तोड़ लिए। इसके बाद रंजना दुखी रहने लगी। रंजना ने तो तलाक तक लेने की याचिका न्यायालय में डाली थी और फैसले की तारीख 15 अप्रैल लगी हुई है। लेकिन बीते रविवार को फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगडे के बाद अमित घर निकल गया और उसकी पत्नी कमरे में रही। लेकिन जब वो घर लौटा तो उसने कुण्डी खटखटाई, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। देखा तो रंजना का शव फंदे पर लटक रहा था। । मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा और पीएम के लिए भेजा। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का है। मृतका ने प्रेम विवाह किया था। दोनो के बीच तलाक का मामला भी न्यायालय में चल रहा था। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।