कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में चलाया गया गंगा सफाई अभियान, मेलाधिकारी बोले गंगा सफाई को जन आन्दोलन का रूप दिया जाएगा
हरिद्वार । रविवार को कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में गंगा के सफाई अभियान चलाया गया। हरकी पैड़ी से शुरू किए गए गंगा सफाई अभियान में गंगा सभा, एनएसएस स्वयंसेवियों, आकांशा ग्रुप, स्पर्श गंगा ने भी भाग लिया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि गंगा सफाई को जन आन्दोलन का रूप दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा के बीच भव्य और दिव्य आस्था का अनुभव होगा। मेलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु गंगा में कपड़े, वस्तु व किसी भी प्रकार की गन्दगी न डालें और गंगा को साफ रखने में अपना योगदान दे। सफाई अभियान के लिये नोडल विभाग नगर निगम हरिद्वार को बनाया गया है। अपर मेलाधिकारी डा.ललित नारायण मिश्रा, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह सहित मेला अधिष्ठान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी गंगा सफाई में अपना योगदान दिया।