मंगलोर में बहेगी विकास की गंगा: सुशील राठी

 

मंगलौर। लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराए जाने को लेकर नगर पालिका परिषद, मंगलौर द्वारा जारी कार्यादेश के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू किया गया है, पूर्व शिक्षिका द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया।
मंगलौर कस्बे में करीब दो साल से निर्माण कार्यों पर रोक होने के कारण विभिन्न सडके क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिन पर आमजन का चलना दूभर हो चुका है। नगर पालिका परिषद, मंगलौर द्वारा विभिन्न सड़कों के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं, इसी श्रृंखला में बुधवार को मित्तल मार्केट से लेकर राजबाहे तक सड़क का निर्माण कराये जाने के लिए मोहल्ला लाल बाड़ा निवासी पूर्व शिक्षिका शकुंतला देवी द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया, इस अवसर पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील राठी ने कहा कि लंबे समय से मंगलोर में जो विकास कार्य रुका हुआ था सरकार द्वारा उसे दोबारा से शुरू कर दिया गया है। करीब 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है। इसी तरह विभिन्न सड़कों के टेंडर हो चुके हैं जल्दी ही कस्बे की सभी टूटी हुई सड़कों, नालियों एवं पुलिया का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। सुशील राठी ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार पूरे राज्य में विकास कार्य करा रही है तथा मंगलौर भी विकास से अछूता नहीं रहेगा, सुशील राठी ने नगरवासियों से अपील की है कि यदि किसी मोहल्ले की सड़क, पुलिया या नाली क्षतिग्रस्त है तो वह नगर पालिका में जाकर उसकी जानकारी दे सकते हैं, नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा तत्काल उस पर कार्यवाही की जाएगी, इस अवसर पर उत्तम सैनी, याकूब, राकेश गर्ग, भूपेंद्र, सुनील कुमार, वंश त्यागी, मुंशी राम आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *