पीएम के साहसिक फैसलों का परिणाम देश में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में: त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, बोले कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबती देने के लिए बड़ा पैकेज दिया
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। इस बार मुख्य कार्यक्रम दून के परेड मैदान की बजाय पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण करने के बाद सलामी ली। इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि इसबार का स्वतंत्रता दिवस अलग परिस्थितियों में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में करोना से पूरा देश लड़ रहा है। पीएम के साहसिक फैसलों का परिणाम है कि देश में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबती देने के लिए एक बड़ा पैकेज दिया है, जिसमें हर तबका शामिल है। इस दौरान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, महापौर सुनील उनियाल गामा और डीआइजी अरुण मोहन जोशी शामिल रहे। इससे पहले सीएम ने मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ध्वजारोहण कर देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।