गुर्जर समाज हर राज्य में कांग्रेस को सिखायेगा सबक: नीरज चौधरी
रुड़की । आज अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के उत्तराखंड प्रभारी नीरज चौधरी ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर बयान जारी करते हुए कहा कि पूरा गुर्जर समाज सचिन पायलट के साथ है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज आने वाले चुनाव में कांग्रेस का पुरजोर विरोध करेगा। जिस जिस राज्य में भी गुर्जर समाज के लोग निवास करते हैं वहां गुर्जर समाज कांग्रेस पार्टी का विरोध करेगा।उन्होंने कहा कि जो धोखा कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के साथ किया है उसका बदला गुर्जर समाज अवश्य लेगा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज सचिन पायलट को आश्वस्त करता हैं कि उत्तराखंड का गुर्जर पूरी तरह से उनके साथ हैं जो निर्णय वह लेंगे उसका पूर्ण रुप से समर्थन किया जायेगा। इस समय पूरे देश का गुर्जर समाज एकजुट है और राजस्थान में जिस तरीके से अन्य समाज जाट-मीणा-राजपूत और अन्य समाजों ने सचिन पायलट का सपोर्ट किया है।