हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर किया फेरबदल, 36 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी
हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। उन्होंने 36 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार कई चौकियों के प्रभारियों का दायित्व बदला गया है, जबकि कुछ अधिकारियों को थानों व विशेष शाखाओं में तैनाती दी गई है।


