आमदनी बढ़ाने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दे किसान, लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर कार्यालय परिसर में चतुर्थ वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन

मंगलौर । लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर कार्यालय परिसर में चतुर्थ वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की आय और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।

शनिवार को लिब्बरहेडी गन्ना विकास सहकारी समिति की सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रेनू रानी ने समिति में हुई आय और व्यय का ब्योरा सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया। जिसका समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। समिति की आय बढ़ाने के लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा समिति का पेट्रोल पंप लगाए जाने, गैस एजेंसी खोले जाने, जैविक खेती को बढ़ावा देने, लेखा परीक्षण प्रतिवर्ष कराए जाने, कृषि यन्त्रों के सब्सिडी पर वितरण के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किये।

सुशील राठी ने बताया कि यह समिति उत्तराखण्ड की पहली समिति है जिसका वित्तीय वर्ष 2022-23 तक का संतुलन पत्र बनाकर ऑडिट का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, उन्होंने बताया कि आज समिति का स्थापना दिवस भी है,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने अपने संबोधन में कहा कि लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना समिति बहुत अच्छा एवं पारदर्शिता से सराहनीय कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार गन्ना कृषकों के हितों के प्रति गंभीर है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि चीनी मिलें समय पर किसानों को गन्ना भुगतान कर रही हैं तथा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, सरकार की ओर से किसान हितों में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है, बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष रेनू रानी ने तथा संचालन वरिष्ठ सहकार सुशील राठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुंडीर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,पूर्व चेयरमैन चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला, पूर्व अध्यक्ष मास्टर नागेंद्र, कृषि उत्पादन मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी, इकबालपुर गन्ना परिषद के चेयरमैन जोध सिंह,ज्वालापुर गन्ना समिति के चेयरमैन वीरेश प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, गन्ना परिषद लक्सर के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिंह, समिति की अध्यक्ष रेनू रानी, उपाध्यक्ष श्रीमती रामरति देवी, संचालक मण्डल के सदस्य सुशील राठी,बृजपाल सिंह, सईद अहमद, प्रेम सिंह,अनिल कुमार,शकुन्तला देवी, ओमपाल,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, राजदीप सिंह, सतवेन्द्र प्रधान, सूर्यवीर मालिक, उत्तम शुगर मिल से अनिल सिंह, सतेन्द्र सहरावत, इक़बालपुर चीनी मिल से शिवकुमार सिसोदिया तथा सामान्य निकाय के प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *