मेयर गौरव गोयल ने रुड़कीवासियों को दी बड़ी राहत, कहा 31 मई तक गृह कर और संपत्ति कर जमा करने वालों को छूट मिलेगी, अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी, सफाई व्यवस्था और अच्छे ढंग से कराई जाएगी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने संकट की इस घड़ी में रुड़की नगर निगम वासियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा है कि गृहकर और संपत्ति कर जमा करने वालों को 31 मई तक छूट दी जाएगी। मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि लॉक डाउन के कारण सभी के सामने फिलहाल आर्थिक दिक्कतें हैं। इसीलिए गृह कर और संपत्ति कर जमा करने वालों को 31 मई तक की छूट दी गई है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम और सुविधाएं भी बढ़ाएगा । साफ-सफाई की व्यवस्था और अच्छे ढंग से कराई जाएगी। उन्होंने माना कि आम नागरिक के सामने लॉक डाउन के कारण बहुत सारी परेशानियां खड़ी हो गई है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए नगर निगम आम नागरिक के साथ खड़ा है। नगर निगम जो भी राहत पहुंचा सकता है वह आम नागरिक को जरुर पहुंचाएगा। नगर निगम क्षेत्र में जो कुछ परिवारों के सामने खाने की दिक्कत आ रही थी। नकी यह समस्या पहले ही दूर कर दी गई है । कुछ जरूरतमंद परिवारों को नियमित रूप से खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं और कुछ को राशन की किट भी दी गई है। नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने नगरवासियों को इस बात के लिए बधाई दी कि सभी मास्क पहन रहे हैं और बहुत जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकाल रहे हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन पूरा ध्यान रखे हुए हैं और वह खुद सभी वार्डों से लोगों की समस्याओं से निरंतर अवगत हो रहे हैं और उनको समय रहते हल कर आ रहे हैं। नालों की सफाई का कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से कराया जा रहा है। यदि लॉक डाउन से बहुत बड़ी समस्या खड़ी ना होती तो कई नालों की निकासी कैपेसिटी भी बढ़ाई जाती । पर यह काम अभी संभव नहीं हो पा रहा है। कुछ नए नालों का निर्माण होना था यह कार्य भी लॉक डाउन के कारण थोड़ा मंद गति से होगा। उन्होंने कहा है कि शहरवासी एक दूसरे की समस्या को गंभीरता से लें रहे हैं और मदद के लिए आगे आ रहे हैं। या रुड़की वासियों की खासियत भी है और तारीफ भी की वह हर संकट की घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर से लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिल रही हैं उनकी तमाम समस्याएं दूर हो रही हैं।