पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति गिरफ्तार, आरोपी को पुलिस गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

रुड़की । पत्नी के आत्महत्या करने पर पुलिस ने पति को 18 दिन बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उप निरीक्षक सूरत शर्मा को मामले की जांच सौंपी गई थी। रुड़की कोतवाली को छिपराना खुर्द ऊर्फ टिगरी बिसरख गौतमबुद्ध नगर यूपी निवासी सकटू सिंह ने तहरीर देकर बताया कि पुत्री प्राची का विवाह 19 फरवरी 2017 को राहुल निवासी न्यू आदर्श नगर के साथ गांव करहेड़ा थाना भोपाल जिला मुजफ्फरनगर में कराया था। पुत्री के विवाह में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे। आरोप था कि ससुराल में पुत्री से पांच लाख रुपये नगद और कार की डिमांड की जाने लगी थी। बढ़ते मनमुटाव के बाद पुत्री को करीब पांच महीने के लिए मायके में ही रख लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share