चुनाव में किए गए वादे के अनुरूप किए जा रहे है कार्य, तेजी से प्रगति कर रहा है शिवालिक नगर: राजीव शर्मा, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 3 में पुलिया निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज शिवालिक नगर वार्ड नंबर ३ में M-68 मे पुलिया निर्माण व गंगा नगरी में पुलिया निर्माण के कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान चेयरमैन राजीव शर्मा ने वहां पर चल रहे नाले व नालियों की सफाई के अभियान का जायजा लिया एवं क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी नाले व नालियों में पानी भराव की समस्या ना हो इसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। जहां पर पुलिया की आवश्यकता है वहां पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है। हर क्षेत्र में सफाई अभियान की अलग अलग टीम बनाकर भेजी गई हैऔर साथ ही पूरे क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है। इस दौरान सभासद हरिओम चौहान व पंकज चौहान,मंडल महामंत्री भाजपा कैलाश भंडारी, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, रीना तोमर,आशीष रस्तोगी, राजेश बालियान, अजय अरोड़ा, अमित भट्ट ,नवीन भट्ट, अंशुल शर्मा, राजीव चौहान, गौरव परमार , गौरव रस्तोगी, सोनिया अरोड़ा आदि मौजूद रहे।